scorecardresearch

Bhagwant Mann Wedding: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी आज, डॉ गुरप्रीत कौर से रचाएंगे ब्याह

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ में डॉ गुरप्रीत कौर से ब्याह रचाएंगे. घऱ पर ही एक छोटे समारोह में शादी की रस्में होंगी. सिख परंपराओं के मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होगा. भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे. छह साल पहले CM भगवंत मान का डिवोर्स हुआ था. उनकी पहली पत्नी अमेरिका में रहती हैं.

Punjab Chief Minister Bhagwant Mann will marry Dr Gurpreet Kaur in Chandigarh today. The wedding rituals will take place in a small ceremony at home itself. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will attend Bhagwant Mann's wedding.