अगले साल 7 राज्यों में चुनाव होने हैं उससे पहले ही नेताओं ने लुभावने वादों की झड़ी लगा दी है. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नेता ऑटो वालों को रिझाने में जुट गए हैं. कोई उनके साथ सड़क पर चाय पी रहा है तो कोई ऑटो वाले के घर पर डिनर कर रहा है. पंजाब चुनाव के प्रचार के लिए केजरीवाल लुधियाना पहुंचे थे जहां उन्होंने ऑटो और कैब ड्राइवरों की एक जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान दिलीप तिवारी नाम के एक ऑटो ड्राइवर ने केजरीवाल को डिनर का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. कार्यक्रम से निकलने के बाद केजरीवाल, भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा के साथ दिलीप तिवारी के ऑटो में बैठे और उसके घर खाने पहुंच गए. उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुबह ऑटोवालों के साथ चाय पीकर उन्हें लुभाने का दांव चल दिया. देखें Video.
Ahead of the 2022 Assembly elections in Punjab, political leaders are trying to woo auto drivers in the city. While Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi sipped tea with auto drivers, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal had dinner with a auto driver. Watch this video.