scorecardresearch

PATHANKOT ECO TOURISM: पंजाब सरकार पठानकोट में विकसित करेगी मिनी गोवा, रणजीत सागर डैम की झील बनेगी इको टूरिज्म हब

पंजाब सरकार का पठानकोट में मिनी गोवा विकसित करने का प्लान है. रणजीत सागर डैम की झील पर इको टूरिज्म हब बनाने के लिए वहीं जाकर एक बैठक की गई. इसमें इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ के साथ कई इन्वेस्टर्स भी शामिल थे. इस खास मौके पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने बोटिंग का लुत्फ भी उठाया. टूरिज्म को प्रमोट करने का मतलब है पंजाब को एक नई दिशा देना, बदलाव की जो बात है वो है ये. मुख्यमंत्री भगवंत मान इस तरह की कई पहल कर रहे हैं.

The Punjab government plans to develop an eco-tourism hub on the Ranjit Sagar Dam lake in Pathankot, Punjab. For this purpose, investors from many states including Punjab were invited here.