scorecardresearch

Ram Mandir: अयोध्यावासी चखेंगे मक्के की रोटी और सरसों के साग का स्वाद, चंडीगढ़ की ये संस्था 45 दिन लगाएगी लंगर

22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर से राम भक्त अपने-अपने तरीके से इस दिन को खास बनाना चाहते हैं. चंडीगढ़ गौरी शंकर सेवा दल को भी अयोध्या में लंगर लगाने की सेवा मिली है. 25 जनवरी से लेकर यह सेवा चलेगी और अगले 45 दिन तक यह संस्था अयोध्या में सेवा करेगी. अयोध्या में लंगर सेवा की तैयारी चंडीगढ़ में चल रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में मक्की की रोटी और सरसों के साग बनाने की तैयारी की जा रही है. यहां पर महिलाएं राम के भजनों के साथ-साथ मक्के की रोटियां और सरसों का साग बना रही है.

Chandigarh Gauri Shankar Seva Dal has also got the service of providing langar in Ayodhya. This service will run from 25th January and this organization will serve in Ayodhya for the next 45 days.