पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्मेंट आफ फॉरेंसिक साइंस ने अब प्लास्टिक का विकल्प ढूंढ निकाला है. प्लास्टिक की तरह दिखने वाले इस पेपर को नीम के गोंद से तैयार किया गया है. खास बात तो ये है कि, गोंद के पाउडर से तैयार इस पेपर से पर्यावरण को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. पिछले चार साल से पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विशाल शर्मा इस पर रिसर्च कर रहे थे. और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने ये इकोफ्रेंडली पेपर तैयार किया है.
Certainly, this paper made by Punjab University can prove to be a great eco-friendly alternative to plastic in food packaging. A large amount of plastic is used in the country for food packaging.