scorecardresearch

राजस्थान में सड़क दुर्घटना में परिवार की मौत के बाद क्यों उठा Central Locking System पर सवाल, जानिए पूरा मामला

आजकल कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम आम हो चला है. कार के लगभग सभी मॉडल में दरवाजे को लॉक करने के लिए सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अब इस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि ये खतरे के समय कितने मददगार साबित हो रहे हैं. कहीं, ऐसा तो नहीं कि सुरक्षा के लिए बनाई गई ये लॉकिंग सिस्टम ही मौत का कारण बन रही है? देखिए हॉर्न ओके प्लीज में.

Nowadays, central locking system has become common in cars. Central locking system is being used to lock the doors in almost all car models. But now questions are being raised on how helpful they are proving to be in times of danger. Is it possible that this locking system designed for security is causing death? Watch: