scorecardresearch

आंखों में रौशनी नहीं लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं, देखें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े राहुल की कहानी

कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो. राहुल बजाज आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. राहुल बजाज ने 2012-17 के बीच नागपुर यूनिवर्सिटी से लॉ पास किया. फिर वो रोड्स स्कॉलरशिप के जरिए ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए जहां से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. यही नहीं वो जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के साथ भी काम कर चुके हैं. राहुल की कहानी खास इसलिए है क्योंकि राहुल बचपन से अंधे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने हौसले के दम पर नई ऊंचाइयां छुई. देखें.

The story of Rahul Bajaj is an inspiration to millions today. Rahul Bajaj passed law from Nagpur University. Then he went to Oxford University in Britain through Rhodes Scholarship. Not only this, he has also worked with Justice DY Chandrachud. Rahul's story is special because he was born blind.