लोकसभा चुनाव सिर पर है और फ्रीज खातों ने कांग्रेस को परेशान कर दिया है. ये मामला इनकम टैक्स की पेनाल्टी से जुड़ा हुआ है. आयकर विभाग ने कांग्रेस को 105 करोड़ की वसूली का नोटिस भेजा. इसके बाद 210 करोड की पेनाल्टी भी लगा दी. फिलहाल ये मामला इनकम टैक्स एपेलेट ट्रिब्यूनल और दिल्ली हाईकोर्ट में भी पहुंचा. इन दोनों अदालतों में कांग्रेस की अपील खारिज हो गई. इसके बाद ये सियासी विवाद और बढ़ गया. अब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी का खाता फ्रीज है और पार्टी के पास रेल टिकट के भी पैसे नहीं हैं. कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए और बीजेपी ने क्या जवाब दिया. देखिए ये रिपोर्ट.
In the matter of freezing of Congress' bank accounts by the Income Tax Department, the Congress Party, before filing the petition in the Supreme Court, cornered the Central Government and alleged that the party's account has not been frozen, but democracy has been frozen.