सोशल मीडिया पर यात्रियों के व्यवहार को लेकर एक रेलवे अधिकारी की ओर से शेयर की गई पोस्ट चर्चा में है. चेन्नई में ADRM के पद पर तैनात रेलवे अधिकारी अनंत रूपानागुडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कोच के अंदर की तस्वीर शेयर की, जिसमें दो बच्चे स्नैक ट्रै पर बैठे दिखे, जबकि उनके माता-पिता सामने सीट पर बैठे नजर आए. रेलवे अधिकारी ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि वंदे भारत या दूसरी ट्रेनों में स्नैक ट्रे टूटने या खराब होने की एक मुख्य वजह ये भी है. रेलवे अधिकारी ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पांच दोस्त बिहार के दरभंगा से दिल्ली सफर कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने साथ एक बैग रखा जिसमें वो कूड़ा इकट्ठा करते गए और फिर दिल्ली स्टेशन आने पर उन्होंने कूड़े को एक डस्टबिन में फेंक दिया. रेलवे अधिकारी ने इन दोस्तों की तारीफ करते हुए लिखा कि सफर के दौरान यात्रियों की छोटी सी पहल से ट्रेन और स्टेशन दोनों को साफ रखने में बड़ी मदद मिल सकती है.
Railway officer Ananth Rupanagudi, posted as ADRM in Chennai, shared a picture inside a coach on social media platform X, in which two children were seen sitting on a snack tray, while their parents were seen sitting on the front seat. The railway official wrote with this picture that this is one of the main reasons for breaking or spoiling of snack trays in train.