scorecardresearch

Weather Update: असम, केरल और आंध्र में बारिश का अलर्ट जारी, इस बार अच्छे मानसून की संभावना

30 मई को मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दी थी और एक हफ्ते बाद भी मॉनसून की स्पीड शानदार बनी हुई है. एक तरफ वो बिहार के पूर्वी इलाके में दस्तक देनेवाला है. दूसरी तरफ गोवा में एंट्री कर चुका है. मॉनसून की एक शाखा केरल के तटीय इलाके से होता हुए आंध्र तक पहुंच चुका है. मॉनसून पूर्वोत्तर भाग भी उसी तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ चला है.

Monsoon hit the Kerala coast on 30 May and even after a week the speed of monsoon remains excellent. On one hand it is about to hit the eastern region of Bihar. On the other hand it has entered Goa.