अब तक आपने इंसानों के लिए ऊंची-ऊंची इमारतों के बारे में सुना होगा लेकिन राजस्थान के जयपुर में पक्षियों के लिए बहुमंजिला अपार्टमेंट तैयार किया गया है. इस 6 मंजिला इमारत में लगभग 2 हजार पक्षियों के रहने का इंतजाम किया गया है. 80 फीट ऊंचीं इस इमारत में चिड़ियों के लिए अलग-अलग फ्लैट्स हैं और इसे तैयार करने के लिए गुजरात के कारीगरों की खास तौर से मदद ली गई है.
You might have never heard of multi-storey apartment for birds. Meanwhile, a 6-storey building has been desgined for birds in Rajasthan's Jaipur.