scorecardresearch

चिड़ियों का घोंसले बनाने की मुहीम... अब तक बना चुके है 2.5 लाख घोंसले

अब आपको दिखाते हैं दिल्ली के नेस्ट मैन की कहानी, जो बरसों से चिड़ियों के लिए घोंसला बनाने और लोगों को इस काम के लिए प्रेरित करने में जुटे हुए हैं. पेड़ पर घोंसला लगा रहे राकेश खत्री अब नेस्ट मैन के नाम से मशहूर हो चुके हैं. चिड़ियों के लिए घोंसला बनाना और उन्हें जगह-जगह पर लगाना बचपन में राकेश खत्री का शौक था लेकिन, ये शौक अब इतना आगे बढ़ चुका है कि ये काम इनके जीवन का अंग बन चुका है.

Now let us show you the story of Delhi's Nest Man, who has been working for years to build nests for birds and inspire people for this work. Rakesh Khatri, who was nesting on the tree, has now become famous as the Nest Man.