Rakesh Kumar Exclusive: आर्चरी में भारत की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है. शीतल देवी की तीरंदाजी ने लोगों को चौंका दिया और देशवासियों को गर्व महसूस करने का मौका भी दिया. उनके साथ डूएट में खेलने वाले राकेश कुमार ने भी देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता, साल 2017 में एक हादसे के बाद राकेश कुमार के शरीर ने काम करना बंद कर दिया लेकिन तब वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने उन्हे आर्चरी में एक मौका दिया जिसके बाद वो अब तक देश के लिए 17 मेडल जीत चुके है.