scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के दरबार से कोई अतिथि नहीं जाएगा भूखा, भंडार गृह में स्टोर की जा रही सामग्री

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भंडारे की भरपूर व्यवस्था की जा रही है. देशभर से रामभक्तों ने सामग्री की सौगात भेजी है जिन्हें भंडार गृह में स्टोर किया जा रहा है. राम नगरी में आने वालों के लिए शहर में करीब 50 स्थानों पर भंडारा होगा. जो लोग राम नगरी नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्होंने भंडारे में योगदान के लिए सामग्री भेजी है. देखिए शिल्पी सेन की रिपोर्ट.

A grand arrangement is being made for the consecration of Ram Lalla. Ram devotees from across the country have sent gifts of material which are being stored in the warehouse.