scorecardresearch

Rang Panchami 2023: आज मनाई जा रही है रंग पंचमी, जानें क्या है इस त्योहार का महत्व

होली के ठीक बाद पांचवें दिन पूरे भारत में रंग पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है और इसके पांच दिन बाद देश में रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार रंग पंचमी 12 मार्च यानी आज रविवार को मनाई जा रही है. कहा जाता है कि रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने राधा रानी के साथ होली खेली थी. इसलिए रंग पंचमी के दिन श्रीकृष्ण के साथ राधा जी की भी विशेष रूप से पूजा की जाती है.

Right after Holi, on the fifth day, the festival of Rang Panchami is celebrated with great pomp all over India. Every year Pratipada Tithi of Chaitra month is celebrated and after five days the festival of Rang Panchami is celebrated in the country.