बरसाना में होली का उत्सव शुरू हो गया है. राधा रानी के गांव में लट्ठमार होली की पहली चौपाई निकाली गई. गोस्वामी समाज के लोग रंगों में सराबोर होकर लाडली जी मंदिर से रंगेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचे. अबीर, गुलाल और रंगों की बारिश से वातावरण सतरंगी हो गया. बसंत पंचमी से शुरू हुआ यह उत्सव 40 दिनों तक चलेगा. मथुरा, वृंदावन, गोकुल और नंदगांव में भी होली का उल्लास छाया हुआ है. भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति के रंगों में डूबे नजर आ रहे हैं.