चलिए अब आपको दिखाते हैं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई फोर्ट की अद्भुत तस्वीरें, जहां बहुत जल्द लाइट एंड साउंड शो आयोजित होने वाला है लेकिन, इसकी प्रैक्टिस अभी से शुरू हो गई है. ये लाइट एंड साउंड शो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा कि कोई लाइटिंग शो 270 डिग्री की विशाल सक्रीन पर दिखाया जाएगा. ये लाइट एंड साउंड शो कुल 45 मिनट का होगा और करीब 250 लोग इसे एक साथ बैठ कर देख सकते हैं.
Amazing photos of Rani Laxmi Bai Fort of Jhansi, where Light and Sound Show is going to be held very soon but, its practice has already started. This light and sound show will be organized under the Smart City Project. This will be the first time that a lighting show will be shown on a huge 270-degree screen.