जापान के हिरोशिमा और नगासाकी शहर परमाणु हमलों से तबाह हुए थे. हिरोशिमा में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 15 किलोमीटर दूर तक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. 6 अगस्त को हिरोशिमा और 9 अगस्त को नगासाकी पर बम गिराए गए, जिससे कम से कम 75,000 जानें गईं और द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ. जापान ने परमाणु हथियार न बनाने का संकल्प लिया है और 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके बावजूद, वैश्विक परमाणु हथियारों की दौड़ जारी है.