scorecardresearch

रणक्षेत्र: हिरोशिमा नगासाकी पर गिरायाया परमाणु बम, परमाणु हथियार रेस ऐसी कि सब देश लगे होड़ में

जापान के हिरोशिमा और नगासाकी शहर परमाणु हमलों से तबाह हुए थे. हिरोशिमा में विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 15 किलोमीटर दूर तक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. 6 अगस्त को हिरोशिमा और 9 अगस्त को नगासाकी पर बम गिराए गए, जिससे कम से कम 75,000 जानें गईं और द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ. जापान ने परमाणु हथियार न बनाने का संकल्प लिया है और 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके बावजूद, वैश्विक परमाणु हथियारों की दौड़ जारी है.