रतलाम की सैलाना सीट से जीतने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार की जो भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतने में सफल रहे. 33 साल के कमलेश्वर की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि उन्होंने कर्ज लेकर चुनाव लड़ा था. अब जब विधायक बन गए तो वो बाइक चलाकर सैलाना से राजधानी भोपाल पहुंचे. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जीवन से प्रभावित कमलेश्वर का टिफिन डिलवरी से MLA बनने तक का सफर कैसा है. देखिए इस रिपोर्ट में.
MLA Kamleshwar Dodiyar, who won from Ratlam's Sailana seat, contested the elections on Bharat Adivasi Party ticket and was successful in winning. 33 year old Kamleshwar is also being discussed because he had contested the elections by taking a loan.