scorecardresearch

Ratna Bhandar: 46 साल के बाद खुला भगवान जगन्नाथ के खजाने का ताला, जानें क्या है रत्न भंडार का रहस्य

भगवान जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार एक बार फिर कल यानी 18 जुलाई को खोला जाएगा. इसके लिए शुभ मुहूर्त भी तय कर दिया गया. इसे सुबह 9 बजकर 28 मिनट खोला जाएगा. जिसके बाद दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक कमेटी के सदस्य भीतर भंडार गृह में मौजूद रहेंगे. इस दौरान संदूकों को मंदिर के अंदर ही एक तय स्थान पर रखा जाएगा.

The Ratna Bhandar of Lord Jagannath temple will be opened once again tomorrow i.e. on 18th July. The auspicious time has also been fixed for this. It will be opened at 9:28 am.