scorecardresearch

Kashi Vishwanath Corridor: विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद आस्था का केंद्र बना काशी, दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड

महादेव की नगरी काशी में रोजाना हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. इन दिनों काशी धाम शिव भक्तों की आस्था का भव्य केंद्र बना हुआ है. जहां काशी में कॉरिडोर बनने से पहले साल भर में 30 से 40 लाख लोग दर्शन के लिए आते थे. वहीं कॉरिडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है. तीर्थ यात्रियों की संख्या में औसतन 10 गुणा से ज्यादा की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

In This Video, devotees come to Mahadev's city Kashi to worship their deity. These days, Kashi Dham remains a grand center of faith of Shiva devotees. Where before the corridor was built in Kashi, 30 to 40 lakh people used to come for darshan in a year.