scorecardresearch

Rewa की Rekha Singh ने पेश की जज़्बे की अद्भुत मिसाल, शिक्षक रहते हुए भारतीय सेना में Lieutenant पद पर हुईं सेलेक्ट

अब कहानी उस वीर नारी की जिसकी चर्चा आज हर कोई कर रहा है. एमपी के रीवा की रेखा सिंह ने जज़्बे की अद्भुत मिसाल पेश की है और उनका सेलेक्शन सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है. रेखा के पति चीनी सैनिकों के साथ हुए गलवान झड़प में शहीद हो गए थे. लेकिन रेखा हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने टीचर रहते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट होने का गौरव हासिल किया है.

Now the story of that brave woman whom everyone is talking about today. Rekha Singh of MP's Rewa has presented a wonderful example of passion and has been selected for the post of lieutenant in the army. Rekha's husband was martyred in the Galvan clash with Chinese soldiers.