scorecardresearch

Manipur Moirang Relief Camp: मणिपुर में दिखी मानवता की अद्भुत मिसाल, हिंसा में घायल हुए लोगों की मदद के लिए खोला राहत कैंप

हिंसा से कराह रहे मणिपुर में मानवीय संवेदना की अद्भुत मिसाल देखने को मिल रही है. एक ओर वो लोग हैं जो हिंसा पर उतारू हैं तो दूसरी ओर उसी राज्य में ऐसे भी लोग हैं जो पीड़ितों की मदद के लिए अपनी उम्र भर की जमा पूंजी लुटा रहे हैं. हिंसा ग्रस्त इलाकों से जब मजबूरी में लोगों ने पलायन करना शुरू किया तो इन पीड़ितों के लिए राज्य के मोइरांग जिले में कुछ मानवतावादी लोगों ने राहत कैंप शुरू कर दिया. देखिए दिल को छूने वाली ये रिपोर्ट.

A relief camp has been set up for the displaced people in Moirang district of Manipur. Where people have been well arranged from sleeping to eating and drinking. The door of this relief camp in Moirang is open for those who have to leave everything and migrate.