scorecardresearch

Heatwave in Delhi: चुभती जलती गर्मी से राहत, 24 मई से बदल सकता है मौसम

चुभती जलती गर्मी से देश के ज्यादातर राज्य जूझ रहे हैं. लू के थपेड़े लोगों की परीक्षा ले रहे हैं. आलम ये है कि एक दिन पहले दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया था. ऐसे में लोगों से बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सला दी गई है. इस मौसम ने दिल्ली घूमने पहुंचे सैलानियों को सबसे ज्यादा मायूस किया है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से राहत के बादल आ रहे है. 24 मई के बाद मौसम बदलने का अनुमान है. कई जगह पर आंधी- बारिश के बाद पारा डाउन हो सकता है.

Most of the states of the country are struggling with the scorching heat. Heat waves are testing people. Alam is that a day ago the Meteorological Department had issued a heat wave alert for Delhi. In such a situation, people have been advised not to come out of their houses without any reason. This weather has disappointed the tourists who have come to visit Delhi the most. However, according to the Meteorological Department, clouds of relief from the heat are coming. The weather is expected to change after May 24. At many places, the mercury may come down after thunderstorms.