scorecardresearch

Renewed Smartphone खरीदें आधे दाम में, Apple, OnePlus फ़ोन पर मिलेगी वारंटी..देखिए रिपोर्ट

दिल्ली में एक रिन्यूएबल सेंटर पुराने स्मार्टफ़ोन को बिलकुल नई जैसी स्थिति में लाकर बेच रहा है. यहां Apple और OnePlus जैसे फ़ोन अत्याधुनिक मशीनों और बारीकी से जांच के बाद तैयार किये जाते हैं. सैमसंग को भी शामिल करने की योजना है. सेंटर के संस्थापक युग का दावा है कि यहाँ कुछ मशीनें अनोखी हैं और फ़ोन वेबसाइट Controlz.co.in पर "लगभग वो आधे दाम पर मिलेंगे नए फ़ोन के कंपॅरिज़न में". देखिए ये खास रिपोर्ट