scorecardresearch

Republic Day 2025: शुरू हुई गणतंत्र दिवस की तैयारियां, कर्तव्य पथ पर कदम-ताल करने लगे जवान

अब ठंड ने सोच लिया है कि जोरों से पड़ना है. पहाड़ हों या मैदान...ठंड अपना असली रूप दिखाने की पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन वहीं जबरदस्त पड़ रही इस प्रचंड ठंड में कर्तव्य पथ पर हमारे जवान अपने कर्तव्य को निभाने में जुटे हैं. दरअसल यहां इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान इन दिनों. 26 जनवरी की तैयारी कर रहे हैं. हमारे संवाददाता हिमांशु मिश्रा ने ठंड में उनकी इस तैयारी का जायजा लिया.