अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस का बचपन बेहद कठिनाइयों में बीता. माता-पिता के तलाक और ड्रग्स की आदी माँ की हिंसा झेलने वाले वेंस ने मुश्किलों को प्रेरणा बनाया. अपनी बेस्टसेलर किताब 'हिलबिली एलेजी' में उन्होंने अपने दर्दनाक अनुभवों को बयां किया और कहा, "मेरा सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी सपना एक अच्छा पति और एक अच्छा पिता बनना था." उन्होंने भारतीय मूल की उषा चिलकुरी से हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी की.