ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच निर्माणाधीन रेलवे सुरंग के अंदर भूकंप के दौरान एसडीआरएफ ने राहत और बचाव का मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल का मकसद था कि भूकंप या ऐसी आपदा आने पर कितनी तेजी से लोगों को यहां से निकाला और बचाया जा सके. इस दौरान SDRF की टीम ने यहां काम रहे कर्मचारियों, मजदूरों औऱ अधिकारियों को आपदा से बचाव कैसे करें. इसकी जानकारी देकर जागरूक किया.
During the earthquake, SDRF did a mock drill of relief and rescue inside the railway tunnel under construction between Rishikesh-Karnprayag.