scorecardresearch

नहीं लगानी पड़ेगी सुई, सांस से हो जाएगी मधुमेह की जांच, जानें क्या है IIT मंडी की AI तकनीक

भारत में डाइबिटीज को जांचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे अच्छी डिवाइस ग्लूकोमीटर मानी गई है जिसमें खून के सैंपल से चंद सेकेंड में शुगर की जांच हो जाती है. लेकिन शुगर जांच के लिए अब खून के सैंपल की जरूरत नहीं क्योंकि एक ऐसी डिवाइस का काम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके जरिए गुब्बारे में सांस भरकर शुगर की जांच संभव हो सकेगी. यकीनन ये खबर मेडिकल साइंस में प्रगति को दर्शा रही है.

Glucometer is considered to be the best device used to test diabetes in India, in which sugar is tested in a few seconds from a blood sample. But now blood sample is not required for sugar testing because the working of such a device has become a topic of discussion these days. Through which it will be possible to test sugar by breathing in the balloon. Certainly this news shows progress in medical science.