scorecardresearch

PM Rishi Sunak Akshardham Temple Visit: अक्षरधाम में पत्नी के साथ ऋषि सुनक ने की पूजा, मंदिर के डायरेक्टर से जानिए कैसे दिखे भक्ति में लीन

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने एक बार फिर दिखाया कि हिंदू धर्म में उनकी कितनी आस्था है. दरअसल राजघाट जाने से पहले सुनक अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. यहां वो 45 मिनट तक रहे. अपने इस दौरे को लेकर शनिवार को ही उन्होंने जानकारी दी थी. अपनी हिंदू जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके. उन्होंने एक दिन पहले कहा था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था." तो राजघाट जाने से पहले उन्हें मौका मिला और उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए.

Before going to Rajghat, British PM Rishi Sunak reached Akshardham temple early in the morning, had darshan and worship of Swami Narayan with his wife. Our correspondent Sanjay Sharma spoke to Akshardham Temple Director Jyotindra Dave regarding Rishi Sunak's visit to Akshardham. listen to what he said