चंडीगढ़ की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सुखना लेक पर भी गर्मी का सितम दिख रहा है. सुखना झील में पानी का स्तर एक फीट नीचे पहुंच गया है. हालांकि गुड न्यूज है कि मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में बारिश अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में खास तौर पर पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में अगले 36 घंटों में हल्की बारिश से कुछ राहत मिलेगी.
Sukhna lake, which is called the lifeline of Chandigarh, is also facing the wrath of heat. The water level in Sukhna lake has gone down by one foot. However, the good news is that the Meteorological Department has predicted rain in the coming two days.