scorecardresearch

Yamuna River Pollution: यमुना सफाई पर क्या है सरकार का एक्शन प्लान? जानिए

यमुना की सफाई के लिए प्रयास पिछले 32 सालों से चल रहा है. इस दौरान हजारों करोड़ रुपये सफाई अभियान के नाम पर पानी में बहा दिये गये लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. लेकिन दिल्ली में नई सरकार के बनने के बाद दिल्ली सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी यमुना सफाई को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. सवाल है कि यमुना सफाई पर क्या है सरकार का एक्शन प्लान? सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यमुना सफाई के लिए ‘ यमुना मास्टर प्लान’ तैयार किया है और उस प्लान को लेकर जल शक्ति मंत्रालय में 2-3 बैठकें भी हो चुकी है और इस बैठक में विशेषज्ञों से भी सलाह मशविरा किया जा चुका है.