scorecardresearch

Mumbai Ro Ro Boat: मुंबई में रो रो बोट की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी ट्रैफिक की समस्या से निजात

मुंबई नगरी ट्रैफिक की समस्या की वजह से 12 महीनों सुर्खियों में रहती है. इस जाम की वजह से मुंबई में यात्रा करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. लेकिन अब मुंबई में एक छोर से दूसरे छोर तक जाना एक सुखद अनुभव होने जा रहा है. क्योंकि वसई से भाईंदर के बीच नए समुद्री मार्ग पर रो रो बोट सेवा शुरू कर दी गई है. इससे टाइम, पैसा दोनों बचेंगे. अभी इस रूट पर दो जहाज चलाए जा रहे हैं. जो सुबह पौने सात बजे से शाम साढ़े सात बजे तक समंदर के सफ़र पर रहते हैं. यानी इसी तरह रोज़ाना पहली बोट वसई से निकलेगी और आखिरी बोट भाईंदर से छूटेगी. इन जहाजों में एक वक्त में सौ यात्री सफर कर सकते हैं. साथ ही बाइक और स्कूटर समेत 30 से ज्यादा कारें भी लादी जा सकती हैं.

This ship floating in the sea has become a part of Mumbai's modern transport system. This will not only free Mayanagari from traffic jams. Rather it will also save people's time. With this intention, this 'Ro-Ro Boat' service has been started between Vasai and Bhayander.