आज की खबर राजधानी दिल्ली(Delhi) में ऑफ ऑवर(off hours) में होने वाली मौतों से जुड़ी हुई है. दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों(Road Accident) और उनमें होने वाली मौतों को लेकर एक रिपोर्ट आई है. ये रिपोर्ट दिल्ली सरकार(Delhi Government) के परिवहन विभाग (Transport Department) की ओर से जारी की गई है. इस रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में हर दिन चार लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक इन हादसों में सर्वाधिक मौतें रात के नौ बजे से दो बजे के बीच होती हैं.ऐसे में जरूरी है कि दिल्ली में ऑफ ऑवर में होने वाले सड़क हादसों को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.