14 अप्रैल को असम में धूमधाम से रोंगाली बिहू उत्सव मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी के सामने 10 हजार कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगें. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इसके जगह बनाने की उम्मीद है.
Rongali Bihu festival will be celebrated with great pomp in Assam on the 14th of April. This time 10,000 artists will present a dance performance in front of Prime Minister Modi. Watch the video to know more.