मैहर में मौजूद आदिशक्ति मां शारदा के दर्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रोपवे को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. क्योंकि 22 मार्च से शुरू होने जा रहे चैत्र नवरात्र त्योहार के चलते रोपवे का मेंटनेंस किया जा रहा है....इस दौरान भक्त सीढियों औऱ वैन से जाकर माता का दर्शन कर सकेंगे.
The ropeway used for the darshan of Adishakti Maa Sharda in Maihar has been closed for a week.