दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने 16 मार्च को अदालत में पेश होने के निर्देश दिए. शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को हाल में कई समन भेजे लेकिन वो पेश नहीं हुए. लिहाजा ईडी ने अदालत में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस बीच अदालत ने पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक बढ़ा दी.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal was directed by Rouse Avenue Court to appear before the court on March 16. The Enforcement Directorate recently sent several summons to Kejriwal in the liquor policy matter but he did not appear. Therefore, ED had filed a complaint in the court. Meanwhile, the court extended the judicial custody of party leaders Sanjay Singh and Manish Sisodia till March 19.