अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर आज संसद के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ. संसद के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए. हंगामे के बीच ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर संसद में सफाई दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं है, ये 2009 से होता आ रहा है.