दिल्ली में विधानसभा सत्र की शुरुआत होने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार का अनुमान लगाया जा रहा था. ऐसे में जब सीएम कार्यालय में महापुरुषों की लगी तस्वीरों की जगह बदली गई तो विवाद खड़ा हो गया. आप और बीजेपी इन तस्वीरों की जगह को लेकर भिड़ गईं. अब सवाल है कि दिल्ली में महापुरुषों की फोटो पर क्यों हो रहा घमासान ? आप का आरोप है की सीएम के चैंबर में बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो हटाई गई. जबकि बीजेपी ने कहा कि उनकी फोटो की केवल जगह बदली गई है.