scorecardresearch

Ukraine से वापस आ रहे छात्रों को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे घरवाले, खुशी से रो पड़ी एक मां

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला और तेज होता जा रहा है. यूक्रेन के कई शहरों में हालात बेहद चिंताजनक हैं. हालात को देखते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के अभियान को रफ्तार दे दी गई है. 'ऑपरेशन गंगा' को रफ्तार देने के लिए भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर को भी उतार दिया है. अभी तक कई छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी हो चुकी है लेकिन बहुत से भारतीय छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं. यूक्रेन से भारत वापस आ रहे छात्रों को रिसीव करने उनके घरवाले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. GNT संवाददाता ने सभी घरवालों से बात की, देखें.

Amid Russia's continuous assault on Ukraine, the Indian government has increased the pace of evacuation of Indian nationals from countries neighboring Ukraine. GNT correspondent spoke with parents who went to receive their children at Delhi airport. Watch the video.