ज़ी टीवी के 'कैसे मुझे तुम मिल गई' में मानवी ने बबिता पर हमला किया, अमृता को शक हुआ और विराट ने गलती से अबीर से जुड़ा सच उगल दिया. कलर्स टीवी के 'राम भवन' में ओम के पिता ने उसकी पिटाई की क्योंकि उसने ईशा के काकर से बदतमीजी की थी. वहीं, 'डोरी' में राजनंदिनी ने मान और डोरी की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का सच दादी के सामने उजागर कर दिया, जिसके बाद मान ने कहा, 'मुझ पर उँगलियाँ उठाने के मुझ पर भरोसा ना कर सकी के बारे में गलत कहें वो मैं...' और डोरी संग घर छोड़ने का फैसला किया. स्टार प्लस के 'उड़ने की आशा' में कृष के रौशनी को 'माँ' कहने से सायली को शक हो गया है. शिनचैन के नए एपिसोड्स की स्क्रीनिंग पर देबीना बोनेर्जी और माही विज अपने बच्चों संग मस्ती करती दिखीं, जहाँ उन्होंने गोला और स्वीट कॉर्न का लुत्फ़ उठाया. माही ने टीवी पर वापसी की इच्छा जताते हुए कहा, 'मैं भी टीवी को बहुत मिस करती हूँ... सबर का फल मीठा होता है.' उधर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दादीसा के जन्मदिन पर अरमान-अभिरा समेत पूरे परिवार ने जश्न मनाया, वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' से तेजस्विनी के शो छोड़ने की खबरें हैं. साथ ही प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म और भारती सिंह के 2025 बेबी प्लान की भी चर्चा है. सास, बहू और बेटियां में देखिए टीवी सीरियल्स के महाट्विस्ट. एक ओर पार्टी में अबीर और चारु के रिश्ते का सच सामने आने पर कृष्ण ने जीजाजी का गिरेबान पकड़ा और मनीष ने अबीर पर हाथ उठाया, कहा 'सारी जिंदगी सबके सामने सर उठा के चला लेकिन तुने मुझे इसका मिली छोड़ा की मैं किसी से नजर मिला सकूँ.' दूसरी ओर, अनुपमा के सेट पर इशानी गुंडों से परेशान होकर घर लौटी और सुसाइड की कोशिश की, जिस पर बा और अनुपमा में बहस हुई. वहीं, 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में अंजलि ने गुंडों की धुनाई की और अमन ने भजन से भिड़ंत की.