टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' में रौशनी के अतीत से जुड़े लोग, उसकी मां और बेटा देशमुख हाउस पहुंच गए हैं. इससे रेणुका नाराज़ है और रौशनी परेशान. उधर 'मंगल लक्ष्मी' में मंगल को भव्या से सपनों के घर का तोहफा मिला, पर उसकी बहन लक्ष्मी गुंडों के कब्ज़े में है जो उसे बॉम्ब बनाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं. देखिए एंटरटेनमेंट जगत की ऐसी ही बड़ी खबरें, सास बहु और बेटियां में.