scorecardresearch

Holi: सचिन ने किसी को नहीं बख्शा, हर खिलाड़ी के साथ मनाई होली.. किसी को सोते में भिगो डाला

रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान क्रिकेट दिग्गजों ने मनाया होली का त्योहार. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने रंगों और पानी से खेली होली. सचिन ने युवराज को नींद से जगाकर पानी से भिगोया, जबकि यूसुफ ने सचिन पर बाल्टी से पानी फेंका.