scorecardresearch

Haridwar Suicide: घर पर की वीडियो कॉल फिर गंगा में कूदकर की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला

यूपी के सहारनपुर(Saharanpur UP) के एक सर्राफा कारोबारी और उसकी पत्नी ने खुदकुशी(Couple Suicide) करके अपनी जान दे दी. उन्होंने सुसाइड नोट(Suicide Note) में लिखा कि वो कर्ज में डूबे हुए हैं. ब्याज दे-देकर परेशान हो चुके हैं. अब उनसे और ब्याज नहीं दिया जाता इसलिए मौत को गले लगाने जा रहे हैं. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.