Saif Ali Khan: मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान को आज छुट्टी मिल सकती है. इलाज के बाद उन्हें आज डिस्चार्ज किया जा सकता है. इस बीच मुंबई पुलिस ने उनकी बिल्डिंग में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने बिल्डिंग का मुआयना किया और वहां से कई फिंगरप्रिंट भी लिए हैं. सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात शरीफुल ने चाकू से हमला किया था. दोनों के बीच हाथापाई हुई थी. जिसमें चोरी के मकसद से घर में घुसे शरीफुल ने एक्टर पर अटैक किया. घायल सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.