Salman Khan: गैलेक्सी अपार्मेंट की पहचान सुपर स्टार सलमान खान के आशियाने के तौर पर है. कल से इस अपार्टमेंट की बालकनी की सूरत बदली बदली दिख रही है. फर्स्ट फ्लोर की बालकनी को कुछ कर्मचारी ग्लास से कवर कर रहे हैं. लेकिन ये कोई मामूली ग्लास नहीं बल्कि ये है बुलेट प्रूफ ग्लास. इस ग्लास को न तो कोई पत्थर तोड़ सकता है और ना ही इस पर गोलियों का कोई असर होता है