ये युवा वो अग्निवीर हैं. जो अग्निपथ पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दिल में जोश है, कुछ कर गुजरने का जुनून है. देश के लिए मर मिटने की चाहत है और सबसे बड़ी बात. इन अग्निवीरों के लिए ये कोई मायने नहीं रखता है कि उनकी सेवा 4 साल की है या फिर 20 साल की. ये युवा चार साल तो क्या चार दिन के लिए भी देश की सेवा करने को तैयार हैं. इनकी बस एक ही ख्वाहिश हैं और वो हैं सेना में जाकर देश की आन बान और शान के लिए मर मिटना. ये तस्वीरें झारखंड के रामगढ़ की है. जहां एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो की संख्या में युवा फ़ौज में जाने के लिये रोजाना कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इनमें काफी संख्या में लड़कियां भी शामिल हैं.
These young men are those Agniveers. Who are fully ready to walk on Agneepath. There is passion in the heart, there is a passion to do something. There is a desire to die for the country and the most important thing. For these Agniveers, it does not matter whether their service is of 4 years or 20 years. These youths are ready to serve the country for four years or even for four days. They have only one wish and that is to go to the army and die for the pride and glory of the country. These pictures are from Ramgarh in Jharkhand. Where not one or two but hundreds of youths are working hard daily to join the army. A large number of girls are also included in this.