समाजवादी पार्टी ने 'समाजवादी इत्र' लॉन्च किया है. इत्र भी कोई ऐसा वैसा नहीं है. इस इत्र को तैयार करने में 2 वैज्ञानिकों को 4 महीने का समय लगा. इसकी खास बात ये है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक इस इत्र में 22 प्राकृतिक इत्र का उपयोग किया गया है. आप इसको यूज करेंगे तो आपको समाजवाद की सुगंध महसूस होगी, भाईचारा महसूस होगा और कन्नौज की मिट्टी का भी इसमें उपयोग किया गया. तो नेता जी दावा ये भी कर रहे हैं कि इस इत्र में 22 खुशबुओं का मेल है. क्योंकि नफरत की आंधी जो फैली हुई है, उसे ये इत्र खत्म करके प्रेम का माहौल बनाने का काम करेगी. वैसे चुनावी माहौल में ये इत्र कितनी खुशबू बिखेरता है ये वक्त बताएगा.
Samajwadi Party has launched 'Samajwadi Itra'. Perfume is not like that either. It took 2 scientists 4 months to prepare this perfume. Its special thing is that 22 natural perfumes have been used in this perfume from Kashmir to Kanyakumari. By the way, time will tell how much fragrance this perfume spreads in the election environment. Watch the full video for more details.