सांभर झील... जिसकी पहचान राजस्थान के एक प्रमुख नमक उत्पादन स्थल के रूप में है... लेकिन ये प्रवासी पक्षियों का बड़ा ठिकाना भी है... इस वक्त सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की भरमार है... जिनमें फ्लेमिंगों समेत दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं... इस झील के संरक्षण की मांग भी हो रही है... ताकि ये धरोहर सुरक्षित रहे.