scorecardresearch

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस पर सैंड आर्टिस्ट ने अपने तरीके से दिया प्रदूषण के खिलाफ संदेश, प्लास्टिक बॉटल्स से बनाया 50 फीट का कछुआ

विश्व पर्यावरण दिवस भारत में जोश खरोश से मनाया जा रहा है. इसकी बानगी आप इन दो तस्वीरों में देख सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक इसे अपने अंदाज में मना रहे हैं उन्होंने पुरी के समुद्र के किनारे इस बार एक रेत का कछुआ बनाया है. अपने आर्ट का वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है. रेत का ये कछुआ 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा है जिसमें प्लास्टिक बॉटल्स का उपयोग भी किया गया है.

World Environment Day is being celebrated with enthusiasm in India. You can see its hallmark in these two pictures. Like always, this time also sand artist Sudarshan Patnaik is celebrating it in his own style, this time he has made a sand turtle on the seashore of Puri.